IUPAC की फुल फॉर्म हिंदी में क्या है?

(A) अंतरराष्ट्रीय रसायन संगठन
(B) अंतरराष्ट्रीय संघर्ष समाधान संघ
(C) शुद्ध और अनुप्रयोगिक रसायन का अंतरराष्ट्रीय संघ
(D) अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार उपग्रह संगठन

Answer : शुद्ध और अनुप्रयोगिक रसायन का अंतरराष्ट्रीय संघ (International Union of Pure and Applied Chemistry)

Explanation : IUPAC की फुल फॉर्म हिंदी में शुद्ध और अनुप्रयोगिक रसायन का अंतरराष्ट्रीय संघ (International Union of Pure and Applied Chemistry) है। IUPAC का हिंदी उच्चारण 'इंटरनेशनल यूनियन फॉर प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री' है। IUPAC रसायन विज्ञान पेशेवरों के लिए सबसे बड़ा वैश्विक संगठन है, जिसकी स्थापना 1919 में रसायन शास्त्र की उन्नति के लिए की गयी थी। इसके सदस्य राष्ट्रीय रसायन समितियाँ हैं। यह संगठन रासायनिक तत्वों और उनके यौगिकों के नामकरण के लिए मानक विकसित करने के लिए अधिकृत है, जो यह इसकी नाम और चिह्न की अन्तर्विभागीय समिति (आइयूपीएसी नॉमेनक्लॅचर) के माध्यम से करता है। यह अंतरराष्ट्रीय विज्ञान परिषद (आईसीएसयू) का भी एक सदस्य है। IUPAC का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर में स्थित है।
Tags : फुल फॉर्म
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Iupac Full Form In Hindi