जब रौलेट एक्ट पारित हुआ उस समय भारत का वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड इर्विन
(B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(C) लॉर्ड रीडींग
(D) लॉर्ड माउण्टबेटन

Answer : लॉर्ड चेम्सफोर्ड

Explanation : जब रौलेट एक्ट पारित हुआ उस समय भारत का वायसराय लॉर्ड चेम्सफोर्ड था। इसी के समय में प्रसिद्ध जलियांवाला बाग़ हत्याकांड 13 अप्रैल, 1919 ई. को हुआ था। सरकार ने 10 सितंबर 1917 ई. में न्यायाधीश सर सिडनी रौलेट की अध्यक्षता में एक सेडीशन समिति की स्थापना की गई। इसका उद्देश्य भारत में क्रांतिकारी आंदोलन की जांच करना था। रौलेट एक्ट के द्वारा अंग्रेज सरकार जिसको चाहे जब त​ब बिना मुकदमा चलाये जेल में बंद रख सकती थी। यह जनता की सामान्य स्वतंत्रता पर प्रत्यक्ष कुठाराघात था। इस एक्ट को 'बिना अपील' 'बिना वकील' तथा 'बिना दलील' का कानून से भी जाना जाता है। इसे काला अधिनियम एवं आतंकवादी अपराध अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है। जिसे 18 मार्च 1919 ई. को पारित किया गया।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jab Rowlatt Act Parit Hua Us Samay Bharat Ka Vayasray Kaun Tha