जहां दो सवर्ण मिलते हैं, वहां कौन सी संधि होती है?

(A) गुण संधि
(B) यण संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) व्यंजन संधि

Answer : दीर्घ संधि

Explanation : जहां दो सवर्ण स्वर पास-पास मिलते हैं, वहां दीर्घ संधि होती है। जैसे-अ + आ = आ, अ + अ = आ, इ + इ = ई, उ + ऊ आदि। जबकि अ अथवा आ के बाद ई, ई, उ, ऊ अथवा ऋ आए तो क्रमशः दीर्घ ए, ओ तथा अंतस्थ र् होते हैं, जैसे-देव + इंद्र = देवेंद्र, सप्त + ऋषि = सप्तर्षि, महा + ईश = महेश आदि। यण् स्वर संधि में ह्रस्व ई, उ, ऋ के पश्चात् आदि अन्य असमान स्वर आता है तब इ का य तथा उ का व् और 'ऋ' का 'र' हो जाता है। जैसे यदि + अपि - यद्यपि, सु + आगत् = स्वागत, पितृ + आदेश = पित्रादेश आदि। जब व्यंजन के साथ व्यंजन का मेल हो तो व्यंजन संधि कहलाती है, जैसे-सत् + वाणी = सदवाणी, किम् + चित = किंचित आदि।
Tags : संधि विक्षेद
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jaha Do Swarn Milte Hain Yah Kaun Si Sandhi Hoti Hai