जहांगीर ने थॉमस रो को कहां मिलने का अवसर दिया था?
(A) आगरा
(B) अजमेर
(C) दिल्ली
(D) फतेहपुर सीकरी
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]
सर टॉमस रो (ब्रिटिश सम्राट द्वारा नियुक्ति) 1615 मसे 1619 तक भारत में रहा। टॉमस रो 14 जनवरी, 1616 को अजमेर में जहांगीर से पहली बिार मिला। बाद में वह जहांगीर के साथ मांडू, अहमदाबाद भी गया। 1619 में वह जहांगीर का य फरमान लेकर इंग्लैंड लौटा कि मुगल दरबार में अंग्रेजों का इसी प्रकार स्वागत होगा। उसका विवरण 'हुकलुगत सोसायटी' द्वारा प्रकाशित किया गया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams