जेलब्रेकिंग (Jaibreaking) क्या है?

(A) कट्टर अपराधियों का संयुक्त राज्य अमेरिका के सर्वाधिक सुरक्षित कारागारों से भाग जाना
(B) यह प्रक्रिया उपयोगकर्ताओं को कुछ विशेष प्रकार के फोनों में अप्राधिकृत सॉफ्टवेयर प्रतिष्ठापित करने में समर्थ बनाती है।
(C) हैकरों द्वारा WiMAX प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सुरक्षित प्रणाली को भंग करना
(D) कम्प्यूटरों, लैपटॉप और मोबाइलों से प्राधिकृत सॉफ्टवेयर हैक करना

Question Asked : UPSC CAPFs सहायक कमांडेंट परीक्षा 2014

Answer : कोड डिविजन मल्टीपल ऐक्सेस (Code Division Multiple Access)

Explanation : iOS, एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम और हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर के प्रयोग से चलने वाले डिवाइसों पर लगे हार्डवेयर रेस्ट्रिशन को रिमूव करने की प्रक्रिया जेलब्रेकिंग (Jaibreaking) कहलाती है। ऐसे डिवाइसों में आईफोन, आईपोड टच, आई पैड और दूसरी जनरेशन का एप्पल TV शामिल हैं। जेलब्रेकिंग अनएवेलेबल प्रोग्रामों जैसे अडिशनल एप्लिकेशंस, एक्सटेंशंस और थीमूस को डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है।
Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jaibreaking Kya Hai