जैव ऑक्सीजन मांग (BOD) क्या है?

(A) रक्त में ऑक्सीजन स्तर मापने के लिए
(B) वन पारिस्थितिक तंत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के अभिकलन के लिए
(C) जलीय पारिस्थितिक तंत्रों में प्रदूषण के आमापन के लिए
(D) उच्च तुगंता क्षेत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के आकलन के लिए जान

Answer : जलीय पारिस्थितिक तंत्रों में प्रदूषण के आमापन के लिए

Explanation : जैव ऑक्सीजन मांग (BOD) से जल प्रदूषण का भौतिक, रासायनिक एवं जैविक आधारों पर मूल्यांकन तथा निर्धारण किया जाता है। जल की गुणवत्ता का निर्धारण जैव ऑक्सीजन माँग (बीओडी), रासायनिक ऑक्सीजन माँग (सीओडी), घुली ऑक्सीजन (डीओ) तथा कि मान के आधार पर किया जाता है। जैव ऑक्सीजन माँग एरोबिक जैविक जीवों की आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा होती है, जो किसी विशिष्ट समय अवधि में कुछ दिए गए तापमान पर पाई जाती है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Jaivik Oxygen Mang Kya Hai