जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा

Answer : पश्चिम बंगाल

जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान पश्चिम बंगाल में स्थित है। जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान जिसे पहले जलदापाड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य भी कहते थे, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार उपमंडल के अंतर्गत जलपाईगुड़ी जिले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है, जोकि टोरसा नदी के किनारे है, यह इलाका वस्तुत: पूर्वी हिमालय का तराई क्षेत्र है, यह राज्य क उत्तरी भाग में भूटान की सीमा के निकट 217 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला है और तोरसा नदी व इसकी सहायक नदियो के द्वारा विच्छेदित समतल मैदानों के जंगलों से युक्त है, इस उद्यान की समुद्र सतह से औसतन ऊंचाई 61 मीटर है, इसमें विस्तृत घास के मैदान हैं और यह नालों और अन्य क्षेत्रों से भरा हुआ है सन् 1941 में इसे राज्य के वनस्पति तथा जीवों को बचाने के लिए अभयारण्य घोषित किया गया था, जिसके अंतर्गत भारतीय गैण्डा भी था और पश्चिम बंगाल में इसकी सबसे बड़ी संख्या यहीं मौजूद हैं।
Tags : पश्चिम बंगाल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jaldapara Rashtriy Udyan Kaha Sthit Hai