जलियांवाला हत्याकांड के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

(A) लॉर्ड मिंटो
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(D) लॉर्ड रीडिंग

Answer : लॉर्ड चेम्सफोर्ड

Explanation : जलियांवाला हत्याकांड के समय भारत का गवर्नर जनरल लॉर्ड चेम्सफोर्ड था। लॉर्ड चेम्सफोर्ड को मार्च 1916 में लॉर्ड हार्डिंग के उत्तराधिकारी के रूप में भारत का वायसराय नियुक्त किया गया। उसके शासनकाल में लखनऊ संधि (1916), चंपारण सत्याग्रह (1917), माॅन्टेग्यू की अगस्त घोषणा (1917), भारत सरकार अधिनियम (1919), रौलट एक्ट (1919), जलियांवाला बाग हत्याकांड (1919) और असहयोग और खिलाफत आंदोलन की शुरुआत जैसी महत्वपूर्ण घटनाऐं हुई। रौलट एक्ट के विरोध में हुई गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए 13 अप्रैल, 1919 ई. को बैसाखी के दिन एक जनसभा अमृतसर में 'जलियांवाला बाग' में आयोजित की गई थी। अमृतसर के सैनिक शासन के प्रतिनिधि कमांडर जनरल डायर ने इस सभा को घेर कर निहत्थी भीड़ पर बिना पूर्व सूचना के अंधाधुन्ध गोलियां चलवा दीं। जिसमें लगभग 379 व्यक्ति मारे गए और 2000 घायल हुए थे। जबकि कांग्रेस के अनुसार यह संख्या 800 से 1000 के मध्य थी।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jaliyawala Hatyakand Ke Samay Bharat Ka Governor General Kaun Tha