जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत का स्थान

(A) 9वां स्थान
(B) 10वां स्थान
(C) 12वां स्थान
(D) 15वां स्थान

Answer : 10वां स्थान

Explanation : जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत का स्थान 10वां है। जर्मनी में 7 दिसंबर, 2020 को जारी वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2021 (CCPI) में भारत 10वें स्थान पर है। यह लगातार दूसरी बार है, जब भारत इस सूचकांक में शीर्ष 10 देशों की सूची में शामिल हुआ है। बीते वर्ष (2019 में) भारत को इस सूचकांक में 9वाँ स्थान प्राप्त हुआ था। सूचकांक में पहले तीन स्थान रिक्त हैं, क्योंकि कोई भी देश शीर्ष तीन स्थानों से संबंधित मापदंडों को पूरा करने में सफल नहीं हो पाया है। सूचकांक में स्वीडेन को चौथा, युनाइटेड किंगडम को पांचवां, डेनमार्क को छठा, मोरक्को को सातवां, नॉर्वे को आठवां और चिली को नौवां स्थान प्राप्त हुआ है। सूचकांक में 57 देशों और यूरोपीय संघ को चार श्रेणियों GHP उत्सर्जन (40%), नवीकरणीय ऊर्जा (20%) ऊर्जा उपयोग (20%) और जलवायु नीति (20%) के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है। ग्रीन हाउस गैसों (GHG) का सबसे बड़ा वर्तमान में उत्सर्जन चीन कर रहा है, जो 33वें स्थान पर है, जबकि ऐतिहासिक रूप से सबसे बड़ा प्रदूषण करने वाला संयुक्त राज्य अमेरिका सूची में सबसे नीचे 61वें स्थान पर है।
Tags : जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक
Related Questions
Web Title : Jalvayu Parivartan Pradarshan Suchkank 2021 Mein Bharat Ka Sthan