जमनालाल बजाज पुरस्कार 2019 के विजेता कौन है?
(A) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
(B) क्लेबोर्न कार्सन
(C) रुपाल देसाई व राजेंद्र देसाई
(D) धूम सिंह नेगी
Answer : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
जमनालाल बजाज पुरस्कार 2019 रक्षा क्षेत्र की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को बिजनेस प्रैक्टिसेज के लिए 25 अप्रैल, 2019 को नवाजा गया। इस पुरस्कार समारोह का आयोजन मुंबई में किया गया। मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय में सह महाप्रबंधन कोनोडोर (रिटायर्ड) संजीव भिंडे ने कोटक समूह के प्रमुख उदय कोटक के हाथों से यह पुरस्कार ग्रहण किया। बतादें कि जमनालाल बजाज पुरस्कार 2018 के विजेता उत्तराखंड के धूम सिंह नेगी, गुजरात की रुपाल देसाई व राजेंद्र देसाई, राजस्थान के प्रसन्ना भंडारी और अमेरिका के द मार्टिन लूथर किंग जूनियर रिसर्च व एजुकेशन इंस्टीट्यूट के संस्थापक निदेशक क्लेबोर्न कार्सन है।
जमनलाल बजाज पुरस्कार एक भारतीय पुरस्कार हैं, जो जमनालाल बजाज फाउंडेशन (जेबीएफ) द्वारा प्रस्तुत वार्षिक पुरस्कार दिवंगत उद्योगपति जमनालाल बजाज की याद में दिए जाते हैं और यह मानवीय व गांधीवादी कार्यक्रमों के क्षेत्र में सफल व्यक्तियों को मान्यता देते हैं। इसकी स्थापना वर्ष 1977 में गांधीजी के निकट सहयोगी जमनलाल बजाज की स्मृति में किया गया था। प्रत्येक श्रेणी के पुरस्कार में सम्मान पत्र, ट्रॉफी और 10 लाख की इनामी राशि दी जाती है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी, पुरस्कार और सम्मान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams