जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

Who is the Chief Justice of Jammu Kashmir High Court

(A) जस्टिस राजेश बिंदल
(B) जस्टिस ताशी रबस्तान
(C) जस्टिस एलएन स्वामी
(D) जस्टिस अली मोहम्मद मागरे

Answer : जस्टिस ताशी रबस्तान (Justice Tashi Rabstan)

Explanation : जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ताशी रबस्तान है। सरकार ने उन्हें 7 दिसंबर 2022 को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया। न्यायाधीश ताशी रबस्तान (Justice Tashi Rabstan) ने 8 दिसंबर 2022 को न्यायमूर्ति मागरे का स्थान लिया, जो सात दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गये। बता दे कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश 65 साल, जबकि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं।
Tags : जम्मू-कश्मीर
Related Questions
Web Title : Jammu Kashmir High Court Ke Mukhya Nyayadhish Kaun Hai