जननी तू जननी भई, विधि सन कछु न बसाई में कौन सा अलंकार है?

(A) छेकानुप्रास अलंकार
(B) वृत्यानुप्रास अलंकार
(C) लाटानुप्रास अलंकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : लाटानुप्रास अलंकार

Explanation : जननी तू जननी भई, विधि सन कछु न बसाई में लाटानुप्रास अलंकार है। लाटानुप्रास अलंकार की परिभाषा – जहाँ शब्द और वाक्यों की आवर्ती हो इसके अलावा हरेक जगह पर अर्थ भी वही पर अन्वय करने पर भिन्नता आ जाये वहाँ लाटानुप्रास अलंकार होता है। दूसरे शब्दों में जब एक शब्द या वाक्य खंड की आवर्ती उसी अर्थ में हो, वहाँ लाटानुप्रास अलंकार होता है। यह अलंकार, शब्दालंकार के 5 भेदों में से अनुप्रास अलंकार का एक भेद हैं। सामान्य हिंदी प्रश्न पत्र में लाटानुप्रास अलंकार संबंधी प्रश्न कर्मचारी चयन आयोग, बीएड, आईएएस, सब इंस्पेक्टर, पीसीएस, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगें।
Tags : अलंकार अलंकारिक शब्द लाटानुप्रास अलंकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Janani Tu Janani Bhi Vidhi San Kachhu Na Basayi Me Alankar