जन्म दर से क्या अभिप्राय है?

(A) नगरीकरण जन्मदर को कम करने में सहायक है।
(B) ऊंची साक्षरता दर का निम्न जन्मदर से सीधा सम्बन्ध है।
(D) सामाजिक एवं आर्थिक कारण से जन्म दर भी उच्च होती है।
(C) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : जन्म-दर किसी वर्ष में जीवित जन्में बच्चों की संख्या और उस वर्ष की औसत कुल जनसंख्या के बीच का अनुपात होता है। नगरीकरण अर्थात् नगरों में बेहतर सुविधाओं, बेहतर जागरूकता एवं साक्षरता तथा छोटे परिवार की अवधारणा ने जन्मदर को कम करने में मद्द की है। वही, सामाजिक एवं आर्थिक कारण से जन्म दर भी उच्च होती है। जनसंख्या विस्फोट की अवस्था के नाम से भी इस अवस्था को जाना जाता है। इससे जन्म दर और मृत्यु दर के मध्य अंतर बहुत बढ़ जाता है। अशिक्षा, धार्मिक विश्वास, रीति-रिवाज आदि के कारण जन्म दर उच्च बनी रहती है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शहरों की जन्मदर 17.6 तथा ग्रामीण क्षेत्रों की जन्मदर 23.3 है। ऊंची साक्षरता, जन्मदर को कम करने में सहायक होती है। उदाहरण के लिए केरल की साक्षरता दर बिहार से अधिक है तथा केरल, की जन्मदर बिहार से कम है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Janm Dar Se Kya Abhipray Hai