जानवरों के डॉक्टर को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

(A) Otolaryngologists
(B) Orthopedic
(C) Neurologists
(D) Veterinarian

Answer : Veterinarian (पशु चिकित्सक)

Explanation : जानवरों के डॉक्टर को इंग्लिश में Veterinarian कहते हैं। वेटरिनरी डॉक्टर (Veterinary Doctor) को हिंदी में पशु चिकित्सक कहा जाता है। पशु चिकित्सक पशुओं की बीमारी का पता लगाकर उनका इलाज करते है। इसके साथ-साथ पशुओं का टीकाकरण, सर्जरी और ऑपरेशन जैसे काम भी एक वेटरिनरी डॉक्टर ही करते है। पशु चिकत्सा विज्ञान और मानव चिकित्सा विज्ञान में बहुत कुछ समानता है लेकिन पशु पक्षियों द्वारा अपनी परेशानी नहीं बता सकने के कारण यह चिकित्सा विज्ञान मानव चिकित्सा विज्ञान से थोड़ी जटिल है।
Related Questions
Web Title : Janvaro Ke Doctor Ko English Mein Kya Kehte Hain