जानवरों के डॉक्टर को क्या कहते है?

(A) Ophthalmologist
(B) Veterinarian
(C) Neurologists
(D) Oncologists

Answer : Veterinarian (पशु चिकित्सक)

Explanation : जानवरों के डॉक्टर को Veterinarian (पशु चिकित्सक) कहते है। जानवरों के डॉक्टर को हिंदी में पशु वैद्य कहा जा सकता है। जानवरों के डॉक्टर पशु पंक्षियों की बीमारी का पता लगाकर उनका इलाज करते है। पशु चिकित्सा में जानवरों का टीकाकरण, सर्जरी या आपरेशन, रोग पहचान और उनके उपचार के साथ-साथ पालतू पशु पंक्षियों की देखभाल से जुडी सलाह इत्यादि जैसे कार्य शामिल है। पशु चिकत्सा विज्ञान और मानव चिकित्सा विज्ञान में बहुत कुछ समानता है लेकिन पशु पक्षियों द्वारा अपनी परेशानी नहीं बता सकने के कारण यह चिकित्सा विज्ञान मानव चिकित्सा विज्ञान से थोड़ी जटिल है।
Related Questions
Web Title : Janvaron Ke Doctor Ko Kya Kahte Hain