जानवरों में फुट एवं माउथ रोग का क्या कारण है?

(A) बैक्टेरिया
(B) फंगस
(C) प्रोटोजोआ
(D) वायरस

Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

Answer : वायरस

Explanation : पशुओं में खुर एवं मुंहपका (Foot & Mouth) रोग/बीमारी का कारक वायरस (Virus) है, जो सात प्रकार के वायरस द्वारा होती है, जैसे – O, A, C एशिया – 1, सैट (SAT) – 1, 2 व 3, वायरस द्वारा जिनसे पैरों और मुंह में छाले पड़ जाते हैं, जिन्हें फिटकरी से धोएं एवं पाद स्नान कराना चाहिए, नियंत्रण के लिए वैक्सीन (Vaccine) की डोज 40 ml वृद्ध पशु हेतु एवं 20 ml युवा पशु हेतु संस्तुत की गई हैं, पशु चिकित्सक से सलाह लें एवं उसे दिखाएं।

मुंहपका-खुरपका रोग (Foot-and-mouth disease, FMD या hoof-and-mouth disease) विभक्त-खुर वाले पशुओं का अत्यन्त संक्रामक एवं घातक विषाणुजनित रोग है। जो एक बहुत ही छोटे आंख से न दिख पाने वाले कीड़े द्वारा होता है। यह गाय, भैंस, भेंड़, बकरी, सूअर आदि पालतू पशुओं एवं हिरन आदि जंगली पशुओं को होता है। मुंहपका-खुरपका रोग किसी भी उम्र की गायें एवं उनके बच्चों में हो सकता है। इसके लिए कोई भी मौसम निश्चित नहीं है, कहने का मतलब यह हे कि यह रोग कभी भी गांव में फैल सकता है।
Tags : कृषि प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Janwaron Mein Phut Evan Mouth Rog Ka Kya Karan Hai