जापान का राष्ट्रीय खेल क्या है?
(A) क्रिकेट
(B) जूडो
(C) बेसबाल
(D) टेबिल टेनिस
जापान का राष्ट्रीय खेल जूडो है। जूडो का जन्म जापान में हुआ और 'जिगोरो कानो' को इसका जन्मदाता माना जाता है। कानो ने जियु जित्सु को पुनसमायोजित कर जूडो का विकास किया। सातवें दक्षेस खेलों 1995 में पहली बार जूडो को सम्मिलित किया गया। सातवें दक्षेस खेलों में पहला स्वर्ण पदक जूडो में ही नेपाल के वीर बहादुर राणा ने जीता।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : खेल करेंट अफेयर्स, खेल जगत प्रश्नोत्तरी, खेल प्रश्नोत्तरी, जापान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams