जापान के प्रधानमंत्री कौन है?
(A) यूकियो हातोयामा
(B) जूनीचीरो कोईजूमी
(C) मैत्रिपला सिरीसेना
(D) शिंजो अबे
Answer : शिंजो अबे (Shinzo Abe)
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे है। उन्होंने जापान के 57वें प्रधानमंत्री के रूप में 26 दिसंबर 2012 को शपथ ग्रहण की। वह पहले भी 2006 से 2007 तक जापान के प्रधानमंत्री रह चुके है। शिंजो अबे 52 वर्ष की आयु में जापान के सबसे कम उम्र के युद्ध के बाद के प्रधान मंत्री बने जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार पैदा हुए थे।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कौन क्या है, जापान, प्रधानमंत्री
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams