जैस्मिन के फूल को हिंदी में क्या कहते है?
(A) कुमुद
(B) सूरजमुखी
(C) सदाबहार
(D) चमेली
Explanation : जैस्मिन के फूल को हिंदी में चमेली कहते है। जैस्मिन (Jasmine) का सफेद रंग के फूल होता है। इसके फूल मार्च से जून के महीने में खिलते हैं। भारत में यह पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा इसके मुख्य उत्पादक क्षेत्र हैं। इसे मुख्य तौर पर पुष्पमाला, सजावट और भगवान की पूजा के लिए प्रयोग किया जाता है। इसकी अत्याधिक सेंट जैसी सुंगंध के कारण इसको परफ्यूम और साबुन, क्रीम, तेल, शैम्पू और कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट में खुशबू के लिए प्रयोग किया जाता है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams