जवाबित (Jawabit) संबंधित थे?
(A) कृषि संबंधित कानून
(B) राज्य कानून
(C) हिंदुओं से संबंधित मामले
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1997]
मुगलकाल का शासन इस्लामी कानून (शरीयत) के अनुसार नहीं चलता था। अकबर की सरकार का आधार न केवल शरीयत था अपितु बदायूंनी के शब्दों में वह 'जवाबित' (राज्य के कानून) पर आधारित था। सन् 1579 के मजहर ने अकबर को 'इमाम' और अमीरुलमुमीनीन तथा मुख्य विधिक प्राधिकारी (मुजहिद) बना दिया। इसने कुरान को राज्य को आधारभूत कानून की मान्यता दी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams