जयाप्रदा की पहली फिल्म कौन सी है?
(A) शराबी
(B) आदावी रामाडु
(C) सरगम
(D) संजोग
Explanation : जयाप्रदा की पहली फिल्म 'सरगम' है, जो 1979 में बनी थी। इस पहली फिल्म के लिए जयाप्रदा को केवल 10 रुपये मिले थे। लेकिन उनके तीन मिनट के डांस को देखकर दक्षिण भारत के कई फिल्म निर्माता-निर्देशक इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी अगली फिल्मों में जया को काम करने की पेशकश की। जिसे प्रयाप्रदा ने ने स्वीकार भी किया। साल 1976 में जयाप्रदा की कई हिट फिल्में आईं। 1977 में 'आदावी रामाडु' प्रदर्शित हुई और सुपरहिट रही थी। साल 1984 में जयाप्रदा के सिने कैरियर की एक और सुपरहिट फिल्म 'शराबी' प्रदर्शित हुयी। इसमें उनपर फिल्माया गीत 'दे दे प्यार दे' दर्शकों ने काफी पसंद किया। हिंदी फिल्मों में सफल होने के बावजूद जयाप्रदा दक्षिण भारतीय सिनेमा से भी जुड़ी रहीं। तीन दशक लंबे करियर में जयाप्रदा ने लगभग 200 फिल्मों में काम किया। आज भी जयाप्रदा साउथ की फिल्मों में बिजी हैं और राजनीति में सक्रीय हैं।
....और आगे पढ़ें
Related Questions
-
जयाप्रदा के कितने बच्चे हैं?
Explanation : जयाप्रदा के कितने बच्चे हैं? तो आपको बता दे कि जया प्रदा और श्रीकांत नहाटा ने 22 फरवरी 1989 को शादी की थी। लेकिन इन दोनों से कोई बच्चा नहीं है। नहाटा शादी से पहले ही शादीसुदा थे और तीन बच्चों के पिता थे। उन्होंने जया से शादी करने के बाद भी अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था। जयाप्रदा ने बाद में अपनी बहन के बच्चे सिद्दू को गोद लिया और उसी को पाल पोस कर बड़ा किया। जयाप्रदा का असली नाम ललिता रानी है और उनका जन्म 3 अप्रैल 1962 में आंध्र प्रदेश के राजाहमुंडरी जिले में हुआ था। उ
...Read More
-
जया प्रदा किसकी बीवी है?
Explanation : जया प्रदा श्रीकांत नहाटा की बीवी है। 22 फरवरी 1989 को जया और नहाटा ने शादी की थी। उस समय श्रीकांत नहाटा पहले से ही शादीशुदा व्यक्ति थे। उन्होंने जया से शादी करने के बाद भी अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था जिसके चलते ये शादी काफी ज्यादा खबरों में रही थी। श्रीकांत के पहली पत्नी से तीन बच्चे थे। लेकिन जया प्रदा और श्रीकांत के कोई बच्चे नहीं हैं। जया ने बाद में अपनी बहन के बच्चे को गोद लिया था जिसे पाल पोस कर दोनों ने बड़ा किया। जया प्रदा का असली नाम ललिता रानी था लेकिन बाद
...Read More
-
दादा साहब फाल्के की पहली बोलती फिल्म कौन थी?
Explanation : दादासाहेब फालके द्वारा निर्देशित पहली बोलती फिल्म 'गंगावतरण' थी। यह 1938 में दादासाहेब की अपनी पहली और अंतिम बोलती फिल्म थी। दादासाहब फाल्के एक जाने-माने निर्देशक, निर्माता और स्क्रीनराइटर थे जिन्होंने अपने 19 साल लंबे करियर में 95 फिल्में और 27 शॉर्ट फिल्म बनाईं। दादा साहब फाल्के को भारतीय सिनेमा का पितामह कहा जाता है। उन्होंने साल 1913 में 'राजा हरिश्चंद्र' से डेब्यू किया जो भारत की पहली फुल-लेंथ फीचर फिल्म है। राजा हरिश्चंद्र बनाने के बाद उन्होंने साल 1917 में लंका दहन बन
...Read More
-
दादासाहेब फालके द्वारा निर्देशित एकमात्र बोलती फिल्म कौन सी है?
Explanation : दादासाहेब फालके द्वारा निर्देशित एकमात्र बोलती फिल्म 'गंगावतरण' है। यह 1938 में दादासाहेब की अपनी पहली और अंतिम बोलती फिल्म थी। दादासाहब फाल्के एक जाने-माने निर्देशक, निर्माता और स्क्रीनराइटर थे जिन्होंने अपने 19 साल लंबे करियर में 95 फिल्में और 27 शॉर्ट फिल्म बनाईं। दादा साहब फाल्के को भारतीय सिनेमा का पितामह कहा जाता है। उन्होंने साल 1913 में 'राजा हरिश्चंद्र' से डेब्यू किया जो भारत की पहली फुल-लेंथ फीचर फिल्म है। राजा हरिश्चंद्र बनाने के बाद उन्होंने साल 1917 में लंका दहन
...Read More
नवीनतम
करेंट अफेयर्स व
जीके 2021 के लिए
GKPU फ़ेसबुक पेज को Like करें
Web Title : Jayaprada Ki Pahli Film Kaun Si Hai