जेसीबी (JBC) की फुल फॉर्म क्या है?

(A) जोसेफ सिरिल बामफोर्ड
(B) जोसेफ सिरिल कंपनी
(C) जोसेफ सीरम बामफोर्ड
(D) जॉर्ज सिरिल बामफोर्ड

jbc-full-form in hindi

Answer : जोसेफ सिरिल बामफोर्ड (Joseph Cyril Bamford)

Explanation : जेसीबी (JBC) की फुल फॉर्म जोसेफ सिरिल बामफोर्ड (Joseph Cyril Bamford) है। JCB किसी मशीन का नाम नहीं बल्कि एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय कंपनी का नाम है, जिसका मुख्यालय रोसेस्टर, स्टैफोर्डशायर में है। यही JCB कंपनी उस खुदाई और कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली इस मशीन को बनाती है। जिसे हम JCB कहते हैं, जो कि गलत है। दरअसल, इस मशीन का नाम ‘Backhoe Loader’ है।

जेसीबी (JBC) को मुख्य रूप से निर्माण, कृषि, अपशिष्ट हैंडलिंग और विध्वंस करने के लिए प्रयोग किया जाता है। जोसेफ सिरिल बामफोर्ड कंपनी 300 से अधिक प्रकार की मशीनों का उत्पादन करता है, जिसमें डिगर (बैकहोज), उत्खनन, ट्रैक्टर और डीजल इंजन शामिल हैं। जेसीबी (JBC) को Backhoe Loader क्यों कहा जाता है? तो आपको बता दे Backhoe Loader नाम के पीछे, मशीन के काम करने का तरीका है। दरअसल, यह मशीन दोनों तरफ से काम करती है। इसको चलाने के लिए स्टेयरिंग के अलावा कई लीवर्स भी दिए होते हैं। मशीन में एक तरफ बकैट लगा होता है, जो Backhoe से जुड़ा होता है। वहीं, एक तरफ लोडर लगा होता है। दोनों को मिलाकर इसे Backhoe Loader कहा जाता है।

जेसीबी इंडिया की भारत में पांच फैक्ट्रियां स्थित हैं। इसके अलावा एक फैक्ट्री गुजरात में बन रही हैं। भारी मशीन बनाने वाली यह कंपनी भारत से 110 से ज्यादा देशों में Backhoe Loader निर्यात करती हैं। इसके अलावा यह कंपनी Compactors, Excavators, generators, Mini Excavators, Skid Steer Loaders जैसी मशीने भी बनाती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jbc Full Form