जीण माता किसकी कुलदेवी है?

(A) यादव राज वंश की
(B) भाटी राजवंश की
(C) चौहानों की
(D) जयपुर खंगारोत की

Answer : चौहानों की कुलदेवी

Explanation : जीण माता चौहानों की कुलदेवी है। यह मंदिर शक्ति पीठ के रूप में जाना जाता है और असली नाम जंयतीमाला था। लगभग एक हजार साल पुराना जीण माता को आठ हथियारों के साथ महिषासुर मर्दिनी दुर्गा के रूप में भी जाना जाता है। माना जाता है पांडवों काल के दौरान जब पांडवो को हस्तिनापुर से निर्वासन के दौरान पांडवों द्वारा बनाया गया था। मंदिर के मुख्य हाॅल के सभी खंभों पर उपर से नीचे उत्कीर्ण वनस्पतियों, फूल पत्तियां और जानवरों, नर्तकों और देवताओं के चित्र से कवर किया गये है। जीण माता शेखावाटी राजपूत, जींगरा, मीना और बनियों के कुलदेवी है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jeen Mata Kiski Kuldevi Hai