जीवित शरीर में कोशिका तथा ऊतक के मरने को क्या कहते हैं?

(A) न्यूट्रोफिल
(B) नेफ्रोसिस
(C) नेक्रोसिस
(D) नियोप्लासिया

Question Asked : SSC Tax Asst. 2009

Answer : नेक्रोसिस (Necrosis)

जीवित शरीर में कोशिका तथा ऊतक के मरने को नेक्रोसिस (Necrosis) कहते हैं। कोशिकाओं के समूह को ऊतक कहते है जो अंगो का निर्माण करते हैं। ऊतकों का जीवित शरीर में मरना नेक्रोसिस कहलाता है। यह एक अभियोजित कोशिका या ऊतक की मृत्यु है। नेक्रोसिस के बाद, कोशिका एवं ऊतक कुछ हानिकारक रसायन निकालते है जो पड़ोस की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jeevit Sharir Mein Koshika Tatha Otak Ke Marne Ko Kya Kahate Hain