जेलबन बिहार (मोनेस्ट्री) स्थित था?
(A) श्रावस्ती में
(B) वैशाली में
(C) राजगृह में
(D) कौशाम्बी में
Question Asked : [UPPSC (DIET) Lecturer Exam 2015]
जेलवन बिहार श्रावस्ती में स्थित था। बौद्ध ग्रंथों के अनुसार इसी बिहार में भगवान बुद्ध द्वारा धर्म सभा मंडप में सत्य और अहिंसा समेत अपने समस्त उपदेशों का अधिकांश भाग दिया गया था। श्रावस्ती के अनाथ पिंडक ने महात्मा बुद्ध के श्रावस्ती आगमन पर उनके रहने के लिये राजकुमार जेत से इस बिहार को खरीदा था।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams