जेट इंजन का आविष्कार किसने किया था?

(A) कार्ल बेन्ज
(B) सर फ्रैंक व्हिटल
(C) थॉमस सेबरी
(D) माइकल फैराडे

Answer : सर फ्रैंक व्हिटल

Explanation : जेट इंजन का आविष्कार सर फ्रैंक व्हिटल Frank Whittle ने किया था। यह खोज उन्होंने 1937 ई. में ब्रिटेन में की थी। जेट इंजन के सिद्धांत पर कार्य करने वाला एक प्रकार का इंजन है। आधुनिक विमान मुख्यत: जेट ईंजन का ही प्रयोग करते हैं। जेट इंजन ने उड़ान की रफ्तार की परिभाषा ही बदल कर रख दी। आपको बता दे कि जेट (Jet) का मतलब एक धारा और जेट इंजन (Jet Engine) का तात्पर्य एक ऐसी मशीन से है जो Liquid Fuel को Pushing Force में बदलती है और यह Pushing Force एक जेट के रूप में मिलता है इसे Thrust कहते है। सरल शब्दों में कहे तो इससे हवाईजहाज को एक जोरदार धक्का मिलता है।
Tags : आविष्कार और आविष्कारक सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jet Engine Ka Avishkar Kisne Kiya Tha