Jharkhand GK Question and Answer in Hindi

1. झारखण्ड की औद्योगिक राजधानी हैं?

  • (A) धनबाद
  • (B) सिंदरी
  • (C) जमसेदपुर
  • (D) बौकारो

2. झारखण्ड में अनुसंधान संस्थान कहां हैं?

  • (A) तोरी
  • (B) धनबाद
  • (C) रांची
  • (D) मूरी

3. झारखण्ड के किस क्षेत्र में नलकूप के द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती हैं?

  • (A) रांची
  • (B) लोहरदगा
  • (C) पलामू
  • (D) गोड्डा

4. झारखण्ड में लौहे इस्पात के उत्पादन कब शुरु हुआ था?

  • (A) 1913
  • (B) 1921
  • (C) 1918
  • (D) 1917

5. झारखंड राज्य का राजकीय पशु कौन सा है?

  • (A) गाय
  • (B) गेंडा
  • (C) हाथी
  • (D) खरगोश

6. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ?

  • (A) 3 नवंबर 2000
  • (B) 7 नवंबर 2000
  • (C) 11 नवंबर 2000
  • (D) 15 नवंबर 2000

7. कर्क रेखा झारखण्ड में कहां से होकर गुजरती हैं?

  • (A) रामगढ़
  • (B) हजारीबाग
  • (C) रांची
  • (D) पलामू

8. झारखण्ड भारत के कुल कितने राज्यों की सीमाओं से लगा हुआ हैं?

  • (A) 8 राज्य
  • (B) 5 राज्य
  • (C) 12 राज्य
  • (D) 7 राज्य

9. झारखण्ड में चेरो विद्रोह कब हुआ था?

  • (A) 1745-55
  • (B) 1700-10
  • (C) 1770-71
  • (D) 1761-71

10. झारखण्ड में आदिवासी सभा का गठन कब हुआ था?

  • (A) 1930
  • (B) 1934
  • (C) 1940
  • (D) 1938

11. झारखण्ड में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला हैं?

  • (A) धनबाद
  • (B) बोकारो
  • (C) दुमका
  • (D) पाकुड

12. झारखण्ड के किस जिले की सर्वाधिक महिला साक्षरता हैं?

  • (A) रामगढ़
  • (B) रांची
  • (C) देवधर
  • (D) जामताड़ा

13. झारखण्ड में कोल विद्रोह कब हुआ था?

  • (A) 1835
  • (B) 1830
  • (C) 1825
  • (D) 1820

14. जहॉंगीर ने (झारखण्ड) में उपद्रवियों को दबाने के लिए किसको भेजा था?

  • (A) मानसिंह
  • (B) इब्राहिम खां
  • (C) रामसिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

15. झारखण्ड सांसदों की संख्या कितनी हैं?

  • (A) 12 सांसद
  • (B) 20 सांसद
  • (C) 25 सांसद
  • (D) 14 सांसद

16. झारखण्ड राज्य का राजकीय पक्षी कौन-सा हैं?

  • (A) कोयल
  • (B) सोन चिड़िया
  • (C) तोता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. झारखण्ड में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक हैं?

  • (A) मुण्डा
  • (B) कोरबा
  • (C) संथाल
  • (D) उरांव

18. झारखण्ड में दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी हैं?

  • (A) असूर
  • (B) खरवार
  • (C) मुण्डा
  • (D) उरांव

19. झारखण्ड में आदिवासियों की समास्या के निराकरण के लिए राज्य में किस संस्था का गठन किया गया था?

  • (A) आदिवासी संघ
  • (B) पंचायत
  • (C) कुकुटलाड
  • (D) ग्राम संघ

20. झारखण्ड मे प्रथम रेल मार्ग कब बनाया गया था?

  • (A) 1865 ई. मे
  • (B) 1845 ई. में
  • (C) 1853 ई. मे
  • (D) इनमें से कोई नहीं

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted