Jharkhand GK Quiz in Hindi

1. झारखण्ड में पहला जनजातिय विद्रोह का नाम था?

  • (A) पहाडिया विद्रोह
  • (B) ढ़ाल विद्रोह
  • (C) मुण्डा विद्रोह
  • (D) संथाल विद्रोह

2. झारखण्ड में किस जनजाति में श्राद्ध संस्कार को "कमावत" कहां जाता हैं?

  • (A) बेदिया
  • (B) बैगा
  • (C) चिकबड़ाईक
  • (D) भूमिज

3. कृषि में झारखण्ड का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौन-सा हैं?

  • (A) निचली स्वर्णघाटी क्षेत्र
  • (B) रांची पठार का कृषि प्रदेश
  • (C) उत्तर-पूर्वी सीमान्त कृषि प्रदेश
  • (D) हजारीबाग पठार का कृषि प्रदेश

4. झारखण्ड का कितना प्रतिशत भाग कृषिकार्य हेतु योग्य हैं?

  • (A) 73%
  • (B) 67%
  • (C) 68%
  • (D) 77%

5. झारखंड में कितने जनजातीय समूह हैं?

  • (A) 23
  • (B) 32
  • (C) 37
  • (D) 41

6. झारखंड में कितने विश्वविद्यालय हैं?

  • (A) 6
  • (B) 8
  • (C) 7
  • (D) 11

7. झारखंड का स्थापना दिवस कब हैं?

  • (A) 12 नवंबर
  • (B) 15 नवंबर
  • (C) 15 दिसंबर
  • (D) 22 दिसंबर

8. झारखण्ड में सर्वाधिक कौन-सा शैल पाया जाता हैं?

  • (A) धारवाड़ शैल
  • (B) आर्कियन शैल
  • (C) बेसाल्ट शैल
  • (D) कड़प्पा शैल

9. झारखंड में कितने प्रतिशत खनिज संचित हैं?

  • (A) 54 %
  • (B) 58 %
  • (C) 70 %
  • (D) 73 %

10. झारखंड का पहला मुख्यमंत्री कौन था?

  • (A) अर्जुन मुंडा
  • (B) बाबूलाल मरांडी
  • (C) मधु कोडा
  • (D) शिबू सोरेन

11. झारखण्ड राज्य का सबसे ऊंचा क्षेत्र हैं?

  • (A) लोहरदगा
  • (B) नेतरहाट
  • (C) पलामू
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. हिमालय क्षेत्र में पाए जाने वाले जीव झारखण्ड राज्य के किस क्षेत्र में भी पाए जाते हैं?

  • (A) जमशेदपुर पहाड़
  • (B) राजमहल पहाड़ी
  • (C) पारशनाथ पहाड़
  • (D) पोरहाट पहाड़ी

13. झारखण्ड में मराठों का आक्रमण सर्वप्रथम कब आरम्भ हुआ था?

  • (A) 1745 ई.
  • (B) 1760 ई.
  • (C) 1748 ई.
  • (D) 1741 ई.

14. झारखण्ड में कम्पनी के शासन काल में सर्वाधिक भयानक विद्रोह कौन-सा था?

  • (A) चेरो विद्रोह
  • (B) खारवार विद्रोह
  • (C) चुआर विद्रोह
  • (D) कोल विद्रोह

15. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड राज्य की जनसंख्या कितनी हैं?

  • (A) 3,25,44,220
  • (B) 3,29,66,238
  • (C) 3,43,96,540
  • (D) 3,97,28,350

16. झारखण्ड राज्य में कुल कितने अनुमण्डल हैं?

  • (A) 12
  • (B) 25
  • (C) 35
  • (D) 65

17. झारखण्ड की किस जनजाति में गॉंव के प्रधान को महतो के अलावा क्या कहां जाता हैं?

  • (A) पटेल
  • (B) जनप्रमुख
  • (C) पाहन
  • (D) प्रमुख

18. झारखण्ड की किस जनजाति का प्रधान देवता "सिंगबोंगा" हैं?

  • (A) खड़िया
  • (B) बिरहोर
  • (C) बेदिया
  • (D) मुण्डा

19. झारखण्ड राज्य के किस जिले में पलको अभ्यरण्य स्थित हैं?

  • (A) रांची
  • (B) हजारीबाग
  • (C) चतरा
  • (D) धनबाद

20. झारखण्ड में दुधवा पक्षी विहार कहां स्थित हैं?

  • (A) धनबाद
  • (B) रांची
  • (C) साहिबगंज
  • (D) पाकुड़

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted