Jharkhand GK Test in Hindi Questions and Answers Mock Test Quiz

1. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ?
(A) 3 नवंबर 2000
(B) 7 नवंबर 2000
(C) 11 नवंबर 2000
(D) 15 नवंबर 2000

2. झारखंड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री का नाम क्या है?
(A) अर्जुन मुंडा
(B) बाबू लाल मरांडी
(C) अर्जुन मुंडा
(D) मधु कोडा

3. झारखंड में पहली जनगणना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1800
(B) 1850
(C) 1872
(D) 1990

4. मैथन जल विद्युत केंद्र झारखंड के किस जिले में स्थित है?
(A) धनबाद
(B) गोड्डा
(C) हजारीबाग
(D) साहिबगंज

5. झारखंड में कितने जिले हैं?
(A) 20
(B) 23
(C) 24
(D) 26

6. झारखंड में कितने सदन हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 5

7. झारखंड राज्य का आकर किसके समान है?
(A) चतुर्भुज
(B) त्रिभुज
(C) आयताकार
(D) इनमें से कोई नहीं

8. झारखंड राज्य का राजकीय पशु कौन सा है?
(A) गाय
(B) गेंडा
(C) हाथी
(D) खरगोश

9. रांची विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1958
(B) 1960
(C) 1967
(D) 1970

10. झारखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु किस वर्ष शुरू की गई?
(A) 2001
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2005

11. झारखंड क्षेत्र स्वागत परिषद का गठन कब हुआ था?
(A) 9 अगस्त 1995
(B) 7 अगस्त 1999
(C) 19 अगस्त 1990
(D) 27 अगस्त 1999

12. झारखंड में कितने जनजातीय समूह हैं?
(A) 23
(B) 32
(C) 37
(D) 41

13. झारखंड का शिमला किसे कहा जाता है?
(A) रांची
(B) धनबाद
(C) देवघर
(D) बोकारो

14. गंगा नदी झारखंड के किस जिले में बहती है?
(A) दुमका
(B) रामगढ़
(C) हजारीबाग
(D) साहिबगंज

15. झारखंड किस राज्य से कटकर बना हैं?
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) बंगाल
(D) इनमें से कोई नहीं

16. झारखंड का स्थापना दिवस कब हैं?
(A) 12 नवंबर
(B) 15 नवंबर
(C) 15 दिसंबर
(D) 22 दिसंबर

17. झारखंड बनते समय राज्य में कितने जिले थे?
(A) 18
(B) 20
(C) 23
(D) 17

18. झारखंड में अनुसूचित जातियों का प्रतिशत कितना है?
(A) 7.5%
(B) 8.9%
(C) 12.1%
(D) 14.1%

19. झारखंड में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला कौन है?
(A) देवघर
(B) धनबाद
(C) हजारीबाग
(D) रांची

20. झारखण्ड में एकमात्र कृषि विश्वविद्यालय बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1980
(B) 1981
(C) 1983
(D) 1985

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted