झूठे का मुंह काला सच्चे का बोलबाला का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) अंत में सत्य की विजय ही होती है।
(B) तालमेल और सहयोग का अभाव
(C) बुरे आचरण वाले अपने परिजन की निंदा सुनना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : अंत में सत्य की विजय ही होती है।

Explanation झूठे का मुंह काला सच्चे का बोलबाला (Jhuthe Ka Muh Kala Sacche Ka Bolbala) मुहावरे का अर्थ–'अंत में सत्य की विजय ही होती है' होता है। झूठे का मुंह काला सच्चे का बोलबाला का वाक्य प्रयोग – राम यथानाम तथागुण समाज सेवी था। ईर्ष्यालू लोग उसे मि​थ्याचारी-व्यभिचारी कह कर मनगढ़ंत आरोप लगाकर बदनाम करने में लगे रहते थे, किंतु न्यायालय ने उसे निर्दोष माना और राम का मानहानि स्वरूप विरोधियों को भार आर्थिक दंड भुगतान पड़ा। यह कहावत एकदम सच है कि झूठे का मुंह काला सच्चे का बोलबाला। मुहावरा का अर्थ किसी भाषा समृद्धि और उसकी अभिव्यक्ति क्षमता का विकास होता है। मुहावरों एवं कहावतों के प्रयोग से भाषा में सजीवता और प्रवाहमयता आ जाती है। सरल शब्दों में मुहावरे लोक सानस की चिरसंचित अनुभूतियां हैं। मुहावरा शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है 'अभ्यास होना' या ‘आदी होना' और यह भाषा के प्राण हैं।
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jhuthe Ka Muh Kala Sacche Ka Bolbala