जिहाद का अर्थ क्या होता है?
(A) दारूल–हर्ब
(B) दारुल–इस्लाम
(C) होली वॉर
(D) जजिया
Explanation : जिहाद का अर्थ दारुल–इस्लाम होता है। औरंगजेब एक उत्साही सुन्नी मुसलमान था। उसकी धर्मिक नीति सांसारिक लाभ के किसी विचार से प्रभावित नहीं थी। इनके द्वारा चलाये गये जिहाद का अर्थ है दारूल इस्लाम। उसका मानना है कि तब तक गैर मुसलमान देशों (दारूल हर्ब) के विरुद्ध धर्मयुद्ध (जिहाद) करना चाहिए जब तक कि वे इस्लाम के राज्य (दारूल–इस्लाम) के रूप में परिवर्तित नहीं हो जाते। दारूल हर्ब का अर्थ है गैर मुसलमानी देश। और जजिया एक प्रकार का धर्मिक कर है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams