जिन ज्वारों की ऊंचाई सामान्य ज्वार से 20% अधिक होती है, उन्हें क्या कहते हैं?

(A) वृहत ज्वार भाटा
(B) लघु ज्वार भाटा
(C) अपभू और भूमिनीच ज्वार
(D) दैनिक और अर्ध सैनिक ज्वार

Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

Answer : वृहत ज्वार भाटा

जिन ज्वारों की ऊंचाई सामान्य ज्वार से 20% अधिक होती है, उन्हें वृहत ज्वार भाटा कहते हैं। जब सूर्य एवं चन्द्रमा एक सीध में होते हें तो दोनों की आकर्षण शक्ति सम्मिलित रूप से कार्य करती है जिसके कारण ज्वार की ऊँचाई अधिक होती है, इसे वृहत ज्वार कहा जाता है। यह ज्वार साधारण ज्वार की अपेक्षा 20% अधिक ऊँचा होता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jin Jvar Kee Oonchaee Samanya Jvar Se 20 Adhik Hotee Hai Unhen Kya Kahate Hain