जिस परिवार में व्यक्ति जन्म लेता है उसे क्या कहते है?

(A) उन्मुखीकरण का ​परिवार
(B) प्रसव का परिवार
(C) प्यार का परिवार
(D) पितृवंशीय परिवार

Answer : प्रसव का परिवार

Explanation : प्रसव का परिवार, परिवार का वह प्रकार होता है जहां व्यक्ति जन्म लेता है। माता एवं शिशु दोनों के जीवन में जन्म का अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान है। वस्तुत: जन्म लेना अथवा जन्म देना एक प्रक्रिया का नाम है जिसमें शिशु को माता के शरीर से अलग स्वतंत्र अस्तित्व के रूप में स्थापित किया जाता है जन्म जीवन आरम्भ का समय नहीं, जीवन तो गर्भकाल के समय ही आरम्भ हो जाता है वस्तुत: यह एक परिवर्तन की अवस्था है जो मां के शरीर के आन्तरिक भाग से शिशु को बाहर के वातावरण में लेती है।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jis Parivar Me Vyakti Janm Leta Hai Use Kya Kahte Hai