जीवेत शरद: शतम् का अर्थ

(A) समय पर आरम्भ की गयी नीतियां सफल होती हैं।
(B) मृत्यु समीप आ जाने पर कौन किसकी रक्षा कर सकता है।
(C) हम सौ वर्ष तक देखने वाले और जीवित रहने वाले हों।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : हम सौ वर्ष तक देखने वाले और जीवित रहने वाले हों।

Explanation : संस्कृत सूक्ति 'जीवेत शरद: शतम्' का हिंदी में अर्थ– हम सौ वर्ष तक देखने वाले और जीवित रहने वाले हों। संस्कृत की यह सूक्ति यजुर्वेद 36/24 से ली गई है। State TET, CTET, TGT, PGT आदि परीक्षाओं के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण संस्कृत सूक्तियां हिंदी में अर्थ सहित पढ़े–
अहो में मन्दपुण्यस्य दारुण: कर्मणां विपाक:। (कादंबरी/चंद्रापीडकथा)
हिंदी में अर्थ– संसार में प्रत्येक प्राणी को अपने कर्मों का फल अवश्य भोगना पड़ता है। यह निश्चिय ही मेरे दुष्कृत्यों का परिणाम है जो मुझे चाण्डाल युवक के हाथों जाना पड़ रहा है यह शुक-शिशु कहता है।

अकारणपक्षपातिनं भवन्तं द्रष्ट्म् इच्छति में हृदयम्। (कादंबरी/चंद्रापीडकथा)
हिंदी में अर्थ– केयूरक महाश्वेता का सन्देश चंद्रापीड को देते हुए कहता है कि आपके प्रति मेरा स्नेह स्वार्थ रहित है फिर भी आपसे मिलने की उत्कण्ठा हो रही है।

लोको नियम्यत इवात्मदशान्तरेषु (अभिज्ञान शाकुन्तलम्)
हिंदी में अर्थ– यह संसार दो तेजों के एक साथ अस्त और उदय के द्वारा मानों अपने दशा-विशेषों में नियन्त्रित हो रहा है।
Tags : संस्कृत संस्कृत सूक्ति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jivet Sharadah Shatam