जो शहर कृष्णदेव राय द्वारा स्थापित किया गया?

(A) हम्पी
(B) सिमचलम
(C) नागलपुर
(D) विजयनगर

Question Asked : UP PCS Pre 2016

Answer : नागलपुर (Nagalapura)

नागलपुर शहर कृष्णदेव राय द्वारा स्थापित किया गया। कृष्ण देवराय महान शासक के साथ ही भवन निर्माता भी थे। उन्होंने विजयनगर में भव्य राम मंदिर तथा हजार मंदिर का निर्माण कराया। स्थापत्य कला के क्षेत्र में कृष्ण देवराय ने 'नागलपुर' नामक नए नगर की स्थापना की थी। उन्‍होंने हज़ारा एवं विट्ठलस्वामी नामक मंदिर का निर्माण भी करवाया। मंदिरों के कारण विद्यालयों का जाल भी विजयनगर साम्राज्य में बिछ गया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी कौन क्या है
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jo Shahar Krishnadev Ray Dwara Sthapit Kiya Gaya