जोधपुर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) गोकुलभाई भट्ट व शिवशंकर गोपा
(B) जयनारायण व्यास, अभयमल जैन व शिवशंकर गोपा
(C) पं. नयनूराम शर्मा, अभयमल जैन व भंवरलाल सर्राफ
(D) जयनारायण व्यास, भंवरलाल सर्राफ, अभयमल जैन व अचलेश्वर प्रसाद

Answer : वर्ष 1939

Explanation : जोधपुर प्रजामंडल की स्थापना जयनारायण व्यास, भंवरलाल सर्राफ, अभयमल जैन और अचलेश्वर प्रसाद ने वर्ष 1934 में की थी। बता दे कि प्रजामंडलों का गठन 1920 के दशक में ठिकानेदारों और जागीरदारों के अत्याचार के कारण हुआ था। इधर किसानों द्वारा विभिन्न आंदोलन चलाये जा रहे थे, उधर गांधी जी के नेतृत्व में देश में स्वतंत्रता आंदोलन भी चल रहा था। इनके कारण राज्य की प्रजा में जागृती आयी और उन्होंने संगठन (प्रजामंडल) बनाकर अत्याचारों के विरूद्ध आंदोलन शुरू किया। इन प्रजामंडल आंदोलनों का मुख्य उद्देश्य रियासती शासन के अधीन उत्तरदायी शासन प्राप्त करना था। उत्तरदायी शासन से तात्पर्य संघ बनाने, भाषण देने आम सभा करने और जुलूस निकालने आदि की स्वतंत्रता दी जाये।
Tags : जोधपुर राजस्थान का इतिहास राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jodhpur Prajamandal Ki Sthapna Kisne Ki