जॉन लॉक ने किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया?

Marxist Materialism came from Whom

(A) सामाजिक संपर्क सिद्धांत
(B) दैवी अधिकारों का सिद्धांत
(C) पैतृक सिद्धांत
(D) बल का सिद्धांत

Question Asked : SSC CAPF SI, CISF ASI, Delhi Police 2014

Answer : सामाजिक संपर्क सिद्धांत

Explanation : जॉन लॉक 'सामाजिक अनुबंध' सिद्धांत के प्रतिपादकों में से एक थे। इसके अनुसार, स्वयं को समुदाय के रूप में स्थापित करने, स्वतंत्रता तथा समानता के सिद्धांतों को मानने वाले और स्वयं द्वारा स्थापित सरकार के आदेश का पालन करने वाले वैयक्तिकों के साथ स्वतंत्र रूप से हुए सामान्य समझौते के परिणामस्वरूप राज्य की उत्पत्ति हुई है। हॉब्स, रूसो और कान्ट ने भी इस सिद्धांत में अपना योगदान दिया था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी विश्व इतिहास विश्व इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC CGL, RRB, LDC & DEO
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : John Locke Ne Kis Siddhant Ka Pratipadan Kiya