जंगल बुक के लेखक कौन है?
जंगल बुक के लेखक रुडयार्ड किपलिंग (Rudyard Kipling) है। उनका जन्म साल 1865 में भारत में हुआ था। द जंगल बुक साल 1894 में प्रकाशित हुई उनकी छोटी कहानियों का संग्रह था। इन कहानियों में रुडयार्ड के पिता ने चित्र भी बनाए थे। जिस पर सर्वप्रथम 1967 में वॉल्ट डिजनी ने फिल्म बनाई। रुडयार्ड किपलिंग के अनुसार मोगली का नाम मोगली ना होकर माउगली था और बल्लू का नाम बरलू था। लेकिन डिज्नी ने अपनी फिल्म में इन्हें गलत तरीके के साथ बोला है। साल 2016 में भी एक फिल्म जंगल बुक रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अपने विजुएल इफेक्ट्स के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में इंडियन अमेरिकन नील सेठी ने मोगली का किरदार निभाया था।
वही भारत में प्रसारित हुआ शो जंगल बुक दरअसल एक जापानी टीवी सीरीज है। इस सीरीज को हिंदी में डब किया गया था और इसे दूरदर्शन पर दिखाया गया था। बता दे कि मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के जंगल (पेंच टाइगर रिजर्व) में मोगली का घर था। इसके तथ्यात्मक प्रमाण सर विलियम हेनरी स्लीमन के 'एन एकाउंट ऑफ वाल्वस नरचरिंग चिल्ड्रन इन देयर डेन्स' शीर्षक के एक दस्तावेज में मिलते है। इस दस्तावेज के अनुसार सिवनी के संतबावडी गांव में सन 1831 में एक बालक पकड़ा गया था। जो इसी क्षेत्र के जंगली भेड़ियों के साथ गुफाओं में रहता था। इसके अलावा जंगल बुक के लेखक रुडयार्ड किपलिंग ने जिन भौगोलिक स्थितियों बैनगंगा नदी, उसके कछारों तथा पहाड़ियों की चर्चा की थी वे सभी वास्तव में इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों से पूरी तरह मेल खाती हैं।
(A) वॉल्ट डिज़नी
(B) लैरी क्लीम्न्स
(C) रुडयार्ड किपलिंग
(D) वेंस गेरी
Answer : रुडयार्ड किपलिंग (Rudyard Kipling)
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams