ज्वारीय वन में कौन सा वृक्ष पाया जाता है?
(A) कनक चंपा
(B) वटवृक्ष
(C) सुंदरी वृक्ष
(D) चंदन का वृक्ष
Explanation : ज्वारीय वन में सुंदरी वृक्ष पाया जाता है। यह समुद्र के किनारे की नमकीन मिट्टी में उगता है। सुंदरवन में इस वृक्ष की अधिकता है तथा इसी के कारण सुंदरवन का नामकरण हुआ है। इस वृक्ष में श्वसन जड़े पायी जाती हैं। मैंग्रोव वन या ज्वारीय वन (Mangrove Forests or Tidal Forests) उन भागों में पाए जाते हैं जहां समुद्र तट पर ज्वार-भाटा के कारण खारा जल फैल जाता है। यहां की मिट्टी भी दलदली होती है। यहा मुख्यतः ऐसी वनस्पति पैदा होती है, जिसकी जड़ें सदैव नमकीन जल में डूबी रहती हैं। इसकी शाखाएं निकलकर चारों ओर फैल जाती हैं। इस प्रकार के वन को जैव विविधता का संरक्षक माना जाता है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams