कान पर मुहावरे और वाक्य प्रयोग

(A) कान उठाना
(B) कान कतरना
(C) कान काटना
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : कान पर मुहावरे (Kaan Par Muhavare) अनेकानेक है जैसे– कान उठाना, कान कतरना, कान काटना आदि। यह सभी मुहावरे और कहावतें मन शब्द से शुरू होते हैं। लेकिन इन मुहावरों के अर्थ सर्वथा अलग-अलग है। उदाहरण स्वरूप 'कान खोलना' का अर्थ है – सावधान करना, जबकि 'कान का कच्चा' का अर्थ है – बिना सोचे-समझे दूसरों की बातों में आना। कान पर मुहावरा और वाक्य प्रयोग यहां देखते है जैसे–
कान पकना (व्यर्थ बकवास सुनते रहने से चिढ); वाक्य– किसी व्रत पर जब चारों ओर लाउडस्पीकरों पर बेसुरा अष्टयाम कीर्तन होता है, तो शहर-बस्ती के हम-आप भलेमानसों की क्या बात; सात लोक पार बैठे परमात्मा के भी कान पक जाते हैं।
कान उठाना
कान कतरना
कान काटना
कान खड़े होना
कान खा जाना
कान खोलना
कान देना
कान पकड़ना
कान पकना
कान पर जूं न रेंगना
कान फूंकना
कान भरना
कान में तेल डालना
कान लगाना
कान हिलाना
कानों पर हाथ धरना
कानों में तेल डालकर बैठना
कानों-कान खबर न होना
इस कान से सुनना उस कान से उड़ा देना
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaan Par Muhavare Aur Vakya Prayog