कबीर हिंदी की किस स्थानीय भाषा में लिखते थे?
(A) अवधी
(B) भोजपुरी
(C) बृजभाषा
(D) मैथिली
Explanation : कबीरदास हिंदी भाषा की उपबोली अवधी में लिखते थे, हिंदी शब्द का प्रयोग कुछ ऐसी बोलियों के लिए किया जाता है, जिन्होंने पिछली पांच शताब्दियों में अपने भिन्न साहित्यिक रूपों को विकसित किया है पहले ब्रजभाषा है, जिसमें सूरदास ने गाया, अवधी है जिसमें तुलसीदास ने लिखा, राजस्थानी है जिसमें मीराबाई ने गाया, भोजपुरी है जो कबीर की मातृभाषा रही लेकिन इनकी रचनाएं अवधि भाषा में है। इसके बाद मैथिली है जिसमें विद्यापति ने काव्य रचना की।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams