कबूलियत और पट्टा किससे संबंधित थे?

(A) सैनिक प्रशासन से
(B) यातायात व्यवस्था से
(C) वाणिज्य नीति से
(D) राजस्व बंदोबस्त से

Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

Answer : राजस्व बंदोबस्त से

कबूलियत और पट्टा दोनों शब्द राजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं। पट्टा राजस्व इकट्टा करने वाले अधिकारी द्वारा राजस्व देने वाले को दिया गया दस्तावेज है। इसें उन शर्तों का उल्लेख रहता है जिन पर भूमि उसे दी गयी है तथा इसके बदले में उसे कितनी राशि देनी है। साधारणतया ऐसे कृषक जिनके पास जमीन नहीं होती थी वे कुद जमीन पट्टे की शर्त पर लेते थे। पट्टा 2 साल, 4 साल का होता था जिस पर उस समय की राजस्व शर्त होती थी उसे जमा करना पड़ता था। इसी तरह से कबूलियत राजस्व अदा करने के लिए दिया गया लिखित वचन है। यह पट्टे की ही प्रतिलिपि है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kabuliyat And Patta Kisse Sambandhit The