कच्छ के रण में कौन सा जानवर पाया जाता है?

(A) जंगली सूअर
(B) जंगली हाथी
(C) जंगली गधा
(D) जंगली शेर

Answer : जंगली गधा

Explanation : कच्छ के रण में जंगली गधा जानवर पाया जाता है। इसे स्थानीय भाषा में गुड़खर कहा जाता है। ये जंगली गधा कंधे पर क़रीब एक मीटर ऊंचा और दो मीटर लंबा होता है और 70 किलोमीटर की रफ़्तार से भागता है। इतनी रफ़्तार केवल घोड़े में पाई जाती है। गुजरात के अभ्यारण्य में ऐसे 3000 गधों होने का अनुमान है। जंगली गधी एक बार में एक बच्चे को जन्म देती है, लेकिन वो दोबारा गर्भवती हो सकती है। गुजरात पर्यटन की वेबसाइट के मुताबिक वाइल्ड ऐस सेंचुरी, लिटल रण ऑफ़ कच्छ में 5,000 वर्ग किलोमीटर में फैला है। और ये इकलौती जगह है, जहां दुर्लभ वाइल्ड ऐस (जंगली गधा) पाया जाता है।
Related Questions
Web Title : Kachchh Ke Rann Mein Kaun Sa Janwar Paya Jata Hai