कादम्बरी शुकनासोपदेश प्रश्नोत्तरी

शुकनासोपदेश प्रश्नोत्तरी – कादम्बरी संस्कृत साहित्य का महान उपन्यास है। इसके रचनाकार वाणभट्ट हैं। शुकनासोपदेश कादम्बरी का ही एक अंश है। यह एक ऐसा उपदेशात्मक ग्रंथ है जिसमें जीवन दर्शन का एक भी पक्ष बाणभट्ट की दृष्टि से ओझल नहीं हो सका। इसी शुकनासोपदेश पर आधारित यहां 20 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी आपने तैयारी को जांचने के लिए दी जा रही है।

1. पुरुषों के लिए समग्र मलों को धोने में समर्थ बिना जल का स्नान है :

  • (A) सरस्वती कृपा
  • (B) गुरू का उपदेश
  • (C) बल-पौरुष
  • (D) देव-दर्शन

2. 'रजनिकरगभस्तय:' में 'गभस्तय: पद का अर्थ है :

  • (A) गर्भिणी
  • (B) किरणें
  • (C) अन्धकार
  • (D) प्रकाश

3. 'गन्धर्वनगरलेखेव पश्यत एवं नश्यति' यह कथन किसके लिए कहा गया है?

  • (A) सरस्वती के लिए
  • (B) लक्ष्मी के लिए
  • (C) दृष्टों के लिए
  • (D) राजधानी के लिए

4. 'दुष्टा, पिशाची, अनार्या, दुराचारिणी' आदि पदों का प्रयोग बाण ने किसके लिए किया है?

  • (A) दुष्टमहिलाओं के लिए
  • (B) चाण्डालकन्या के लिए
  • (C) लक्ष्मी के लिए
  • (D) रानी विलासवती के लिए

5. 'राहुजिह्वा धर्मेन्दुमण्डलस्य' यहां 'राहुजिह्वा' पद प्रयुक्त है :

  • (A) राहुग्रस्त जीभ के लिए
  • (B) राहुग्रह के लिए
  • (C) लक्ष्मी के लिए
  • (D) राजाओं के जिह्वा के लिए

6. 'अमृतसहोदरापि कटुविपाका' कौन है?

  • (A) लक्ष्मी
  • (B) अमृत
  • (C) जलधि
  • (D) चाण्डालकन्या

7. महाकवि मयूरभट्ट की बहन से विवाह किसका हुआ था?

  • (A) बाणभट्ट
  • (B) वामनभट्ट
  • (C) भूषणभट्ट
  • (D) महिमभट्ट

8. 'अपरिणामोपशम:' का सन्छिविच्छेद क्या होगा?

  • (A) अपरिणामा + ओपशम्
  • (B) अपरिणाम + उपशम:
  • (C) अपरिणाम + औपशम
  • (D) अपरीयाम + उपशम:

9. सरस्वमी द्वारा अपनाये गए व्यक्ति को ईर्ष्या के कारण कौन नहीं अपनाती?

  • (A) राजागण
  • (B) लक्ष्मी
  • (C) शुकनास
  • (D) कादम्बरी

10. 'आधुनिक बाण' के रूप में किसको जाना जाता है?

  • (A) सुबन्धु को
  • (B) बाण को
  • (C) अम्बिकादत्त व्यास को
  • (D) दण्डी को

11. चंद्रापीड पिता के बुलाने पर आता है :

  • (A) उज्जयिनी में
  • (B) अच्छोदसरोवर में
  • (C) विदिशा में
  • (D) हेमकूटपर्वत में

12. चंद्रापीड का राज्याभिषेक करने की इच्छा किसे हुई?

  • (A) वैशम्पायन को
  • (B) शुकनास को
  • (C) तारापीड को
  • (D) कादम्बरी को

13. शुकनास के अनुसार शास्त्रजलप्रक्षालित बुद्धि भी कब कालुष्य को प्राप्त होती है?

  • (A) वृद्धावस्थायाम्
  • (B) यौवनारम्भे
  • (C) बाल्यावस्थायाम्
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. कादम्बरी कथा का उत्तरार्द्धभाग किसकी रचना है?

  • (A) बाणभट्ट
  • (B) मयूरभट्ट
  • (C) पुलिन्दभट्ट या भूषणभट्ट
  • (D) केयूरभट्ट

15. 'न परिचयं रक्षति। नाभिजनमीक्षते। न रूपमा-लोकयते। न कुलक्रममनुवर्तते।' ये पंक्तियां कादम्बरी में किस प्रसड़्ग में आयी हैं?

  • (A) कादम्बरी सौन्दर्यवर्णन
  • (B) चाण्डालकन्या वर्णन
  • (C) लक्ष्मी की निन्दा
  • (D) महाश्वेता गुणवर्णन

16. यह सारा काव्यजगत् किस कवि का उच्छिष्ट माना जाता है :

  • (A) बाणभट्ट का
  • (B) कालिदास का
  • (C) श्रीहर्ष का
  • (D) दण्डी का

17. 'वाणी बाणो बभूव' इति कथनं कस्य अस्ति :

  • (A) गोवर्द्धनाचार्यस्य
  • (B) जयदेवस्य
  • (C) राजशेखरस्य
  • (D) श्रीचन्द्रदेवस्य

18. 'बाण: कवीनामिह चक्रवर्ती' यह किसका कथन है?

  • (A) सोड्ढल का
  • (B) त्रिलोचन का
  • (C) धर्मदास का
  • (D) मड़्खक का

19. 'कुलीरा: इव तिर्य्यक् परिभ्रमन्ति' यहां 'कुलीर' पद का अर्थ क्या है?

  • (A) कुम्हार
  • (B) कद्दू
  • (C) केकड़ा
  • (D) सर्प

20. पुरुषों में स्थित समस्त दोषों को गुणरूप में परिणत कर देते हैं :

  • (A) गुरूपदेश
  • (B) लक्ष्मी की प्राप्ति
  • (C) राज्यप्राप्ति
  • (D) बुद्धिवैभव

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted