‘काकोरी षड्यंत्र कांड’ में फांसी की सजा से कौन बच गया था?

(A) अशफाक उल्ला खां
(B) राजेद्र लाहिड़ी
(C) रामप्रसाद बिस्मिल
(D) चंद्रशेखर आजाद

Question Asked : UPPSC 2011

Answer : चंद्रशेखर आजाद

काकोरी षड्यंत्र कांड में फांसी की सजा से चंद्रशेखर आजाद बच गए थे और शेष तीन अन्य क्रांतिकारियों अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र लाहिड़ी, रामप्रसाद बिस्लिम को फांसी दी गई थी। 1924 में 'हिदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन' की स्थापना हुई। इसी संस्था के लोगों ने 1925 में 'काकोरी षड्यंत्र को अंजाम दिया। 1928 में हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन का नाम चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में 'हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन' हो गया।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी स्वतंत्रता आंदोलन
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kakori Shadyantra Kand Mein Phansi Ki Saza Se Kaun Bach Gaya Tha