कलादान मल्टी-मॉडल परिवहन परियोजना किन देशों को जोड़ती है?

(A) भारत-नेपाल
(B) भारत-भूटान
(C) भारत-म्याँमार
(D) भारत-अफगानिस्तान

Question Asked : UPSC EPFO Exam 2021

Answer : भारत-म्याँमार

Explanation : कलादान मल्टी-मॉडल पारगमन परिवहन परियोजना भारत एवं म्यांमार देश की प्रमुख परियोजना है, जो कोलकाता के पूर्वी बंदरगाह को राखीन राज्य से जोड़ेगी। इस परियोजना का नाम म्यांमार की प्रमुख नदी 'कलादान' के नाम से रखा गया है। यह परियोजना कोलकाता (भारत) एवं सित्तवे की (म्यांमार) के मध्य की लगभग 1328 की दूरी के अंतर को कम करेगी। ध्यातव्य है कि इस परियोजना को मार्च, 2008 में मंजूरी दी गई थी।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaladan Multi Modal Parivahan Pariyojana Kin Deshon Ko Jodti Hai