काले धन से अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(A) स्थावर सम्पदा के क्रय और विलासितायुक्त आवास में निवेश के लिए संसाधनों का अपयोजन
(B) अनुत्पादक गतिविधियों में निवेश और जवाहरात, गहने, सोना इत्यादि का क्रय
(C) राजनीतिक दलों को बड़े चन्दे एवं क्षेत्रवाद का विकास
(D) कर अपवंचन के कारण राजकोष में राजस्व की हानि

Answer : कर अपवंचन के कारण राजकोष में राजस्व की हानि

Explanation : भारत में काले धन के सृजन और उससे पड़ने वाले प्रभावों में कर अपवंचन के कारण राजकोष में राजस्व की हानि भारत सरकार की चिन्ता का प्रमुख कारण है। काला धन (Black Money) अवैध रूप से प्राप्त की गई वह आय है, जिस पर कर अदा करने से बचने के लिए सरकार को सूचित नहीं किया जाता है। यह एक नगद आधारित व्यवस्था है, जिसका लेन-देन गोपनीय अकाउण्ट बुक में रखा जाता है। भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव निम्न हैं–
• कर राजस्व में विशेषतः प्रत्यक्ष कर की क्षति किसी उत्पादक गतिविधियों में ब्लैक मनी की भागीदारी शून्य या अत्यन्त कम होती है।
• यह आय वितरण में असमानता लाता है।
• विदेशी मुद्रा का देश से बाहर जाने पर देश को ऋण लेना पड़ता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kale Dhan Se Arthvyavastha Par Kya Prabhav Padta Hai