कल्याण मंडप मंदिर रचना किसके राज्य में एक विशिष्ट अभिलक्षण था?
(A) चालुक्य
(B) चंदेल
(C) राष्ट्रकूट
(D) विजयनगर
Explanation : विजयनगर साम्राज्य कला एवं संस्कृति का पोषक रहा था। विजयनगर साम्राज्य के अंतर्गत मंदिर वास्तुकला में बहुत से नए तत्वों का समावेश किया गया। 'कल्याण मंडप' की रचना इन्हीं में से एक थी। यह गर्भगृह के समीप में एक खुला प्रांगण होता था, जिसमें देवी-देवताओं से संबंधित समारोह एवं विवाहोत्सव आदि आयोजित किए जाते थे। मंदिर वास्तुकला में एक अन्य विशेषता थी अम्मान मंदिर जिसमें मुख्य देवता की पत्नी की पूजा की जाती थी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन इतिहास
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams