कॉमर्शियल विमान उड़ाने वाली पहली आदिवासी पायलट कौन है?

(A) अनुप्रिया लाकड़ा
(B) भावना कंठ
(C) निवेदिता भसीन
(D) अवनी चतुर्वेदी

Answer : अनुप्रिया लाकड़ा (Anupriya Lakra)

Explanation : कॉमर्शियल विमान उड़ाने वाली पहली आदिवासी पायलट अनुप्रिया लाकड़ा बनी है। ओड़िशा के माओवाद प्रभावित मलकानगिरि जिले की एक 23 वर्षीय आदिवासी लड़की अनुप्रिया लकड़ा ने पायलट बनने की चाह में इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ी दी। वर्ष 2012 में उसने भुवनेश्वर स्थित गवर्नमेंट एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Government Aviation Training Institute) में दाखिला लिया। जिसके बाद वह निजी विमानन कंपनी में को-पायलट के तौर पर सेवाएं देने वाली है।

अनुप्रिया के पिता मारिनियास लकड़ा ओड़िशा पुलिस में हवलदार हैं और मां जामज यास्मिन लकड़ा गृहिणी हैं। अनुप्रिया ने 10वीं की पढ़ाई कॉन्वेंट स्कूल से तथा 12वीं की पढ़ाई सेमिलिदुगा के एक स्कूल से की। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अनुप्रिया लाकड़ा को बधाई दी और कहा कि यह दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश करेगा।
Tags : ओडिशा
Related Questions
Web Title : Kamarshiyal Viman Udane Wali Pahli Aadivasi Pilat Kaun Hai