कांच का पीला रंग किसके कारण होता है?
(A) कोबाल्ट ऑक्साइड
(B) फेरिक ऑक्साइड
(C) कैडियम सल्फाइड
(D) सिलेनियम ऑक्साइड
Explanation : कांच का पीला रंग फेरिक ऑक्साइड (ferric oxide) के कारण होता है। जबकि कांच का नीला रंग कोबाल्ट ऑक्साइड (Cobalt oxide) के कारण होता है। साधारण कांच सिलिका, सोडियम सिलिकेट और कैल्शियम सिलिकेट का मिश्रण होता है। कांच के निर्माण में कच्चे माल के रूप में रेत, सोडा एवं क्वार्टज का प्रयोग किया जाता है। कांच को रंग प्रदान करने वाले कई प्रकार के पदार्थ मिलाये जाते है। जैसे– हरा के लिए सोडियम क्रोमेट, लाल के लिए क्यूप्रस ऑक्साइड, चटकलाल के लिए कैडियम सल्फाइड, नारंगी लाल के लिए सिलेनियम ऑक्साइड, नींबू जैसा पीला के लिए कैडमियम सल्फाइड, बैंगनी से हल्का के लिए मैगनीज डाईऑक्साइड आदि।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams